एजेंसी:अफगानिस्तान के बलगान प्रांत में जमान मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा करने के दौरान भीषण विस्फोट की खबर है। इस विस्फोट में 15 नमाजियों की मौत की बात बताई जा रही जबकि कई नमाजी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मस्जिद शिया समुदाय का बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सरकारी अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया, ‘एक शिया मस्जिद में विस्फोट हुआ है।अधिकारी घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं।राहत और बचाव अभियान जारी है. अब हालांकि किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।