---Advertisement---

इंडोनेशिया के नर्सिंग होम में लगी भीषण आग, 16 लोगों की मौत

On: December 29, 2025 1:31 PM
---Advertisement---

जकार्ता: इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत की राजधानी मनाडो से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक नर्सिंग होम में भीषण आग लगने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य झुलस गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।


समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने इंडोनेशियाई अधिकारियों के हवाले से इस घटना की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, यह आग रविवार रात करीब 8:36 बजे मनाडो के पाल दुआ जिले के रानोमुट उप-जिले में स्थित पांटी वर्धा दमाई नर्सिंग होम में लगी।
आग की सूचना मिलते ही मनाडो नगर सरकार की ओर से तीन दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने रात 9:30 बजे आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक आग जानलेवा रूप ले चुकी थी।


शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी


सिन्हुआ के अनुसार, उत्तरी सुलावेसी क्षेत्रीय पुलिस के जनसंपर्क प्रमुख अलमस्या पी. हसीबुआन ने बताया कि मृतकों के शवों को भायांगकारा अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है। इसके बाद अधिकारियों द्वारा पीड़ितों के परिजनों से समन्वय किया जाएगा।


घायलों का अस्पताल में इलाज


घटना में जीवित बचे लोगों को तुरंत इलाज के लिए मनाडो सिटी रीजनल अस्पताल और पर्मता बुंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और राहत एजेंसियों ने मौके को सुरक्षित कर लिया है और बचाव कार्यों में तेजी दिखाई।


आग लगने के कारणों की जांच


पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के प्रारंभिक कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीमों को लगाया गया है। घटनास्थल की गहन जांच के साथ-साथ प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आग कैसे और किन हालात में लगी।


फिलहाल प्रशासन की ओर से घटना से जुड़ी और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now