Turkey hotel fire: उत्तर पश्चिमी तुर्किए में स्थित एक स्की रिजॉर्ट के होटल में सोमवार देर रात को आग लग जाने से 66 लोगों की मौत हो गई और 51 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग बोलू प्रांत के ग्रैंड कार्तलकाया होटल (Grand Kartalkaya Hotel) के रेस्तरां में लगी थी। टेलीविजन पर दिखाए गए आग के दृश्यों में होटल की छत और ऊपरी मंजिलों में आग लगी हुई दिखी। आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है।
सरकारी ‘अनादोलु’ समाचार एजेंसी ने गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन के हवाले से बताया कि घबराहट में इमारत से कूदने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। निजी ‘एनटीवी टेलीविजन’ ने अपनी खबर में बताया कि कुछ लोगों ने चादरों के सहारे अपने कमरों से नीचे उतरने की कोशिश की। आयदीन ने बताया कि होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है, जिसमें आग ने होटल का घेर लिया है।
कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट होटल में हुई इस घटना ने होटल के सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने इस मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है।