---Advertisement---

दिवाली की रात नवी मुंबई की इमारत में लगी भीषण आग, 6 साल की बच्ची समेत 4 लोगों की मौत; 10 घायल

On: October 21, 2025 2:07 PM
---Advertisement---

मुंबई: नवी मुंबई के वाशी स्थित रहेजा कॉम्प्लेक्स में दिवाली की रात भीषण आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दस अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। यह हादसा रविवार देर रात करीब 12:30 बजे बिल्डिंग की 10वीं मंजिल पर हुआ। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही मिनटों में लपटें 11वीं और 12वीं मंजिल तक फैल गईं।

मृतकों की पहचान 6 वर्षीय वे‍दिका सुंदर बालकृष्णन के अलावा कमला हीरल जैन (84 साल), सुंदर बालकृष्णन (44 साल) और पूजा राजन (39) के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही नवी मुंबई फायर ब्रिगेड की चार से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 6 बजे आग पर काबू पाया। हादसे में एक 5 से 7 साल की बच्ची और 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला समेत चार लोगों की मौत हुई है। बाकी दस घायलों को वाशी के अपोलो MGM हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोग बाहर निकल भी नहीं पाए। लपटों ने देखते ही देखते छह फ्लैटों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे भारी नुकसान हुआ। दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से आग को और फैलने से रोका जा सका।

फायर डिपार्टमेंट और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया है।

स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। वहीं इस हादसे ने इलाके में सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे रहवासियों में दहशत का माहौल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now