---Advertisement---

मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक! जैक अध्यक्ष ने किया खंडन, कहा- संदेह है तो परीक्षा समाप्त होने के बाद कर लें प्रश्नों का मिलान

On: February 21, 2024 11:30 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल की देखरेख में 6 फरवरी से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा चल रही है. आज पहली पाली में मैट्रिक साइंस पेपर की परीक्षा ली जा रही है. दूसरी पाली में आईएससी गणित की परीक्षा होनी है. इसी बीच मैट्रिक साइंस से जुड़े कुछ प्रश्न वायरल होने पर इस बात की चर्चा होने लगी कि प्रश्न पत्र लीक हो गया है. जिसका जैक अध्यक्ष अनिल महतो ने सिरे से खंडन किया.

इस संबंध में जैक अध्यक्ष अनिल महतो ने मामले को पूरी तरह से फर्जी बताया. उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी संदेह है तो दोपहर 1 बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद वायरल प्रश्न पत्र से मिलान कर सकते हैं. उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने का कोई सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया में इस तरह की खबरें आने से बच्चे दिग्भ्रमित होते हैं. उन्होंने सलाह दी कि बिना जांच पड़ताल किए, ऐसी खबरें नहीं चलाई जानी चाहिए. जैक अध्यक्ष ने यहां तक कहा कि किसी भी छात्र या अभिभावक ने इसको लेकर कोई शिकायत भी नहीं की है. 20 फरवरी को जमशेदपुर में इंटर फिजिक्स का पेपर लीक होने की बात उठी थी. इसका शिक्षा विभाग ने खंडन भी किया था. लेकिन आजसू के कुछ समर्थकों ने वहां के डीसी को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की थी.

क्या है वायरल प्रश्न पत्र में

वायरल प्रश्न पत्र में फिजिक्स, कैमेस्ट्री और बायोलॉजी के कई सवाल हैं. मसलन, आप कचरा प्रबंधन की समस्या कम करने में क्या योगदान दे सकते हैं.

अनुवांशिकता से आप क्या समझते हैं.

अमलगम किसे कहा जाता है.

जीवों में पाई जाने वाली विभिन्नता का क्या लाभ है.

समवृत्ति अंग किसे कहते हैं.

चुंबकीय क्षेत्र की S.I मात्रक लिखें.

प्लैटिनम, सोना एवं चांदी का उपयोग आभूषण बनाने के लिए क्यों किया जाता है.

सोल्डर जो एक मिश्र धातु है वह किन-किन धामुओं से मिलकर बना होता है.

विद्युत धारा का S.I मात्रक लिखिए.

ओजेन क्या है.

मानव में बच्चे का लिंग निर्धारण कैसे होता है.

विद्युत मोटर क्या है. इसका सिद्धांत लिखिए. एक विद्युत मोटर का नामांकित चित्र बनाइए एवं इसके दो उपयोग लिखिए.

संक्षारण किसे कहते हैं. इससे सुरक्षा के उपाए बताएं

आपको बता दें कि 26 फरवरी को मैट्रिक और इंटर की परीक्षा संपन्न होगी. दोनों परीक्षाओं में राज्य के 7.66 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. मैट्रिक की परीक्षा 1238 और इंटर की परीक्षा 740 केंद्रों पर ली जा रही है. इससे पहले परीक्षा को लेकर किसी तरह के सवाल नहीं उठे हैं. अब देखना है कि यह सिर्फ झूठी अफवाह साबित होती है या कुछ और निकलकर सामने आता है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें