रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 2025 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर तैयारी तेज कर दी है। जैक अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा ने बताया कि प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और संभावना है कि परीक्षा फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो जाए। हालांकि, अंतिम तिथियों पर मुहर लगाने के लिए जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी।
नवंबर से ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू
डॉ. हांसदा ने कहा कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया इसी महीने यानी नवंबर में शुरू हो जाएगी। इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिला स्तर पर किया जा रहा है।
सीबीएसई ने जारी की डेट शीट इधर, सीबीएसई ने पहले ही अपनी बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। सीबीएसई की मैट्रिक और इंटर परीक्षा 17 फरवरी 2026 से शुरू होगी। ऐसे में अब जैक बोर्ड भी जल्द ही परीक्षा तिथियों की घोषणा कर सकता है।
2025 परीक्षा के आंकड़े बीते वर्ष जैक बोर्ड ने 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं आयोजित की थीं। कुल 7,84,028 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इनमें माध्यमिक (10वीं) में 4,33,890 विद्यार्थी, इंटर (12वीं) में 3,50,138 विद्यार्थी थे। पूरे राज्य में कुल 2086 परीक्षा केंद्र (10वीं के लिए 1297 केंद्र, 12वीं के लिए 789 केंद्र) बनाए गए थे।
इंटर में संकायवार छात्र संख्या
आर्ट्स: 2,28,832
साइंस: 99,131
कॉमर्स: 22,175
विद्यार्थियों के लिए जरूरी सूचना
जैक बोर्ड की आधिकारिक सूचना का इंतजार कर रहे छात्रों को सलाह है कि नवंबर से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया पर नजर रखें और समय पर फॉर्म भरें। जैक की आधिकारिक परीक्षा तिथियों की घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है।














