मझिआंव(गढ़वा): प्रखंड क्षेत्र में भ्रष्टाचार एवं हो रहे मजदूरों के शोषण को लेकर मजदूर यूनियन संघ के द्वारा प्रखंड कार्यालय के सामने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी में कुछ लोगों के द्वारा गुमटी लगाकर कब्जा किया गया है सब्जी विक्रेता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऊपर से ठेकेदारों द्वारा प्रति टोकरी ₹10 वसूली किया जाता है इसे खत्म करने एवम सब्जी विक्रेता को हो रहे परेशानियों को लेकर जगह सुनिश्चित करने, विद्यालय में काम करने वाली रसोईया, संयोजिका सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक आग के समीप रहकर बच्चों के लिए खाना बनाती है उन्हें सिर्फ मानदेय के रूप में ₹2000 प्रति माह मिलता है जिससे उन्हें और उनके परिवार को भरण पोषण नहीं हो पता हैं। इन दोनों कर्मियों को₹6000 प्रतिमाह जीवन बीमा सहित अस्थाई करण के साथ सेवानिवृत होने पर मोटा राशि प्रदान किया जाए ताकि अपना और अपने परिवार को जीवकोपार्जन कर सके।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250206-wa0023529007845723506559-461x1024.jpg)