मीडिया कप क्रिकेट 2025: बिष्टुपुर बेमिसाल फिर सिकंदर,सोनारी शालीन को दी मात,फाइनल 8 को मानगो मनमौजी के साथ
मीडिया कप 2025 : बिस्टुपुर बेमिसाल ने सोनारी शालीन पर हासिल की जीत, फाइनल मे मानगो मनमौजी और बिस्टुपुर बेमिसाल के बिच 8 फ़रवरी होगा फ़ाइनल मैच
जमशेदपुर.
प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर द्वारा आयोजित मीडिया कप 2025 के दसवें दिन यानि गुरुवार को आयोजित दसवें मैच मे सोनारी शालीन बनाम बिस्टुपुर बेमिसाल के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जहां सोनारी शालीन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सोनारी शालीन की टीम ने कुल 10 ओवर मे 5 विकेट गवाकर कुल 64 रन बनाये, वहीं जवाबी पारी खेलते हुए बिस्टुपुर बेमिसाल की टीम ने जवाबी पारी खेलते हुए बिना कोई विकेट खोये विकेट खोकर 5.2 ओवर में 67 रन बना ली . इस तरह बिस्टुपुर की टीम ने लीग के छट्ठे मैच में जीत हासिल कर ली.
- Advertisement -