मुरी:-हिंडालको इंडस्ट्रीज के सामुदायिक विकास प्रभाग की ओर से मंगलवार को सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम (नसों) को एक मेडिकल किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में हिंडालको इकाई के हेड रोहित चौरसिया, सिल्ली प्रखंड विकास पदाधिकारी रेनू बाला, सिल्ली स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर प्रियंका कुमारी, हिंडालको सीएसआर के हेड अनिल कुमार सिंह के द्वारा (नर्सों) को मेडिकल किट देकर सम्मानित किया गया। मेडिकल किट में बीपी मॉनिटर मशीन, मधुमेह टेस्टिंग मशीन, स्टेथोस्कोप, ऑक्सीमॉनिटर इत्यादि शामिल है। मौके पर बताया गया कि यह उपकरण अधिक योग्यताएं प्रदान करेंगे और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपयोगी साबित होंगे।
