---Advertisement---

रांची में जल्द शुरू होगी मेडिकल यूनिवर्सिटी, मंत्री इरफान अंसारी ने की घोषणा

On: December 18, 2025 10:26 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत अनुबंध पर नियुक्त 67 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। नामकुम स्थित राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय के सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अजय कुमार सिंह, एनएचएम झारखंड के मिशन निदेशक शशि प्रकाश झा तथा स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख समेत विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कुल 33 मेडिकल अफसर और 34 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। स्वास्थ्य मंत्री ने नव-नियुक्त चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य प्राथमिक से लेकर तृतीयक स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है, ताकि आम जनता को बेहतर और सुलभ इलाज मिल सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए चिकित्सकों की नियुक्ति से ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।


मेडिकल यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ी घोषणा

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि उन्होंने इसी दिन अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) के साथ रांची के मांडर प्रखंड में स्थित ब्राम्बे जाकर प्रस्तावित मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए जमीन और भवन का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने को लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल से भी सहमति मिल चुकी है और इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना से झारखंड में चिकित्सा शिक्षा, शोध और प्रशिक्षण को नई दिशा मिलेगी, जिससे राज्य को लंबे समय में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी से निजात मिलेगी।

चार नए मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी

डॉ. इरफान अंसारी ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार जल्द ही झारखंड के विभिन्न जिलों में चार नए मेडिकल कॉलेज खोलेगी। उन्होंने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य अगले तीन से चार वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा। इससे न सिर्फ चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं भी सुदृढ़ होंगी।

बीजेपी पर साधा निशाना

स्वास्थ्य मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पिछले 20 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर कोई ठोस काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और धरातल पर परिणाम दिखाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार का फोकस सिर्फ घोषणाओं पर नहीं, बल्कि योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू करने पर है, ताकि झारखंड की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: डीसी ने बेड़ो और खलारी में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का लिया जायजा

पारस एचईसी हॉस्पिटल के तत्वावधान में ‘स्पोर्ट्स इंजरी कॉन्क्लेव’ का हुआ आयोजन

वंदे मातरम् स्मरणोत्सव कार्यक्रम के तहत लातेहार पब्लिक स्कूल में जागरूकता सभा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

रांची: सीसीएल जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी में निवेश पर झारखंड की पहल, दावोस में इंफोसिस ग्लोबल के साथ हुई चर्चा

गारू: प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश