---Advertisement---

मेरठ: एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, पत्थर काटने वाली मशीन से काटा; इलाके में फैली सनसनी

On: January 10, 2025 8:50 AM
---Advertisement---

मेरठ: उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। यहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। टाइल पत्थर के कारीगर, उसकी पत्नी व तीन मासूम बच्चियों की पत्थर काटने के मशीन से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में पति, पत्नी और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं।

मृतकों की पहचान मोईन, उनकी पत्नी असमा, और तीन बच्चियों अफशा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) के रूप में हुई है। मोईन और असमा के शव कमरे में हाथ-पैर बंधे हुए पाए गए, जबकि तीनों बच्चियों की लाशें बेड बॉक्स के अंदर मिलीं। सबसे छोटी बच्ची अदीबा का शव बोरी में भरकर रखा गया था। पुलिस का मानना है कि हत्यारे शवों को कहीं और ले जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन घर के बाहर ताला लगा होने के कारण मामला उलझता नजर आ रहा है।

कई दिन से मकान के गेट पर ताला लगा होने पर शक होने पर मृतक के भाई ने ताला तोड़ा तो हत्या का पता चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम को वहाँ पत्थर काटने की मशीन और खून के धब्बे मिले। पुलिस को इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर भी कुछ सुराग मिले हैं।

बताया जा रहा है कि ये मोइन ने 3 निकाह किए थे, जिसमें पहली बीवी की बेटी के जन्म के समय मौत हो गई थी, तो दूसरी बीवी से तलाक हो गया था। आसमा के साथ उसका तीसरा निकाह था। वहीं, आसमा का भी ये दूसरा निकाह था, पहले शौहर से उसकी कोई औलाद नहीं थी। मृतका आसमा के भाई शमीम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आसमा की देवरानी नजराना, एक भाई तख़लीम और एक अन्य भाई को नामजद किया गया। इनके अलावा तीन अज्ञात पर भी शक जताया गया है। मोईन सात भाइयों में तीसरे नंबर का था। मोईन के अन्य भाइयों के नाम सलीम, अनीस, कलीम, तसलीम, मोमिन, अमजद हैं। वहीं, पुलिस ने नजराना समेत दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एडीजी जोन, कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुँचे और हत्या की वजह जानने के लिए क्राइम सीन भी रीक्रिएट कराया। एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जाँच कर रही है। सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि हत्याकांड में कई लोग शामिल हो सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now