ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

मझिआंव (गढ़वा):- स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में श्री श्री 108 श्री बाबा केशव नारायण दास जी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से मझिआंव ब्रह्म स्थल के बगल में स्थित देवी धाम माता मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ आयोजन का निर्णय लिया गया। जिसके लिए श्री श्री 108 श्री बाबा केशव नारायण दास की तत्वाधान में कमेटी के पदाधिकारी का चयन किया गया। जिसमें यज्ञ कर्ता संरक्षक श्री श्री 108 श्री बाबा केशव नारायण दास, मारुति नंदन सोनी, अध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, उपाध्यक्ष उमेश यादव, कृष्णा सिंह, परशुराम सिंह, महासचिव यश देव तिवारी, सचिव लखन देव तिवारी, पवन कुमार जायसवाल, जगरनाथ शाह, वीरेंद्र सैंडिक, कोषाध्यक्ष नागेंद्र कुमार साहू एवं शैलेंद्र कुमार दुबे, व्यवस्थापक नागेंद्र कुमार सिंह, डॉ रजनीकांत वर्मा, नीतीश कुमार चंद्रवंशी, वीरेंद्र पाठक, जितेंद्र कुमार पाठक, धीरेंद्र कुमार उर्फ पंटू, राहुल कुमार चंद्रवंशी, प्रदुमन कुमार शाह, मनु कुमार ठाकुर एवं विपेश कुमार चंद्रवंशी को चाहन किया गया। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ आयोजन के लिए कार्यकारिणी सदस्य का भी चयन किया गया।

जिसमें कार्यकारिणी सदस्य के लिए पंकज कुमार चंद्रवंशी, प्रीतम कुमार, शिवम कुमार, नीरज सिंह, रामनाथ यादव, गुड्डू ठाकुर, मुन्नी यादव, नंदू राम, विवेक तिवारी, गोलू कुमार सिंह, किशन कुमार सिंह, डॉक्टर पीके सिंह, संतु कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र शाह, नागेंद्र पाठक, निर्मल शाह, गोविंद शाह, अंकेश कुमार, हिमांशु कुमार, सुधीर कुमार, मुकेश कुमार, चिंटू कुमार एवं मिथिलेश कुमार को चयन किया गया। इसके बाद सभी लोगों ने कहा कि श्री-श्री 108 श्री बाबा केशव नारायण दास के तत्वाधान में पूरे ही भव्य तरीके से प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। विशेष जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी सह कोर कमेटी के बनाए गए संरक्षक मारुति नंदन सोनी ने कहा कि इस यज्ञ में दूर-दूर से लोगों का आगमन होगा जिसके लिए पूरी तैयारी किया जाएगा। इसके लिए पुनः बाकी तैयारी के लिए कोर कमेटी एवं प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ का तारीख 5 दिसंबर 2023 को होने वाले बैठक में सभी बिंदुओं पर निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *