सिल्ली:- सिल्ली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोटा स्कूल मैदान में लोटा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र नाथ मुंडा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। शहीद निर्मल महतो की जयंती के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 25 एवं 26 दिसंबर को दो दिवसीय डबल खस्सी फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन मिलन फुटबॉल क्लब लोटा के द्वारा किया जाएगा। जिसमें प्रवेश शुल्क ₹3500 रखा गया है। बैठक में सर्व सम्मति से नई कमेटी का चयन किया गया। जिसमें संरक्षक बलराम महतो और अजीत कुमार महतो, अध्यक्ष रविंद्र नाथ मुंडा, उपाध्यक्ष विष्णु चरण महतो, सचिव मिथुन चंद्र महतो, सह सचिव भागीरथ महतो, कोषाध्यक्ष भृगु राम महतो, सह कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार महतो को चुना गया। मौके पर सिल्लीडीह, हेरलाबेडा, रिगड़ीआम, सारजमडीह,खलारी,कीता,बांधडीह इत्यादि गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।
शहीद निर्मल महतो जयंती को लेकर बैठक संपन्न












