डीआरडीए को जिला परिषद में समाहित करने को लेकर सहमति हेतु बैठक संपन्न, जिला परिषद में विलय करने के विभिन्न निर्णयों पर दी गई सहमति
गढ़वा:- जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी की अध्यक्षता में डीआरडीए को जिला परिषद में समाहित करने को लेकर सहमति हेतु समाहरणालय के सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई, जिसमें उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, डीआरडीए डायरेक्टर रवीश राज सिंह, जिला परिषद के सभी सदस्य एवं सभी प्रखंड प्रमुख समेत माननीय सांसद प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
झारखंड पंचायत राज अधिनियम 2001 की धारा 77(ख) के अनुपालन में डीआरडीए को विघटित करते हुए जिला परिषद में समाहित कर दिया गया। इसके लिए जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी समेत गढ़वा जिले के सभी जिला परिषद सदस्यों एवं प्रखंड प्रमुखों द्वारा डीआरडीए का जिला परिषद में विलय उपरांत लिए गए निर्णयों पर सहमति प्रदान की गई।
इसके तहत ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड़, राँची के संकल्प पत्रांक-11- 01(डीआरडीए)/2021/2078,/ ग्रा०वि० दिनांक 10.06.2024 से प्राप्त निदेश के अनुपालन में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, गढ़वा के शासी निकाय द्वारा सर्वसम्मति से दिनांक 10.06.2024 की तिथि से डी०आर०डी०ए०, गढ़वा को विघटित करते हुए डी०आर०डी०ए० प्रशासन के सभी कर्मी (स्थायी कर्मचारी को छोड़कर), निधि एवं आस्तियों के साथ जिला परिषद् में समाहित करने पर ध्वनिमत से सहमति प्रदान की गई।
विभागीय संकल्प पत्रांक-11-01 (DRDA)/2021/2078 ग्रा०वि० दिनांक 10.06.2024 कंडिका 10 (क) के बिन्दु XI के आलोक में डी०आर०डी०ए० प्रशासन के सभी कर्मी ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित अभिलेख एवं सामग्रियों की इन्वेंटरी तैयार करेंगे एवं जिला ग्रामीण विकास शाखा को तैयार इन्वेंटरी अंतरित की जाएगी तभी संबंधित कर्मी मुक्त समझे जायेंगे, पर सहमति प्रदान की गई।
- Advertisement -