सुंदरनगर महिला कल्याण समिति सभागार में खेतिहर और असंगठित मजदूर के हितार्थ बैठक संपन्न
जमशेदपुर: एक्शन एड एसोसिएशन,पूर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में महिला कल्याण समिति,सुंदरनगर,जमशेदपुर के सभागार में खेतिहर मजदूर एवं असंगठित मजदूरों के सामाजिक हित हेतु के मुद्दे पर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें पोटका एवं गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड के चयनित 25 गांव के संगठनों के लोगों ने भाग लिया।
- Advertisement -