ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: एक्शन एड एसोसिएशन,पूर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में महिला कल्याण समिति,सुंदरनगर,जमशेदपुर के सभागार में खेतिहर मजदूर एवं असंगठित मजदूरों के सामाजिक हित हेतु के मुद्दे पर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें पोटका एवं गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड के चयनित 25 गांव के संगठनों के लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान असंगठित मजदूरों को होने वाली कानूनी अड़चन एवं राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम के बारे में चर्चा हुई। साथ ही स्कीमों का लाभ असंगठित मजदूरों को किस प्रकार मिल पाए। इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।


कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण समिति सचिव श्रीमती अंजलि बोस,वरीय अधिवक्ता श्री शमशाद खान,उपभोक्ता आयोग के अधिवक्ता श्री राजीव कुमार,नेहरू युवा केन्द्र से डोबो चकिया,पंचायत प्रतिनिधि गण एक्शन एड एसोसिएशन से रीजनल मैनेजर श्री सौरव कुमार,स्टेट प्रोग्राम मैनेजर श्री वीरेन नायक, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर श्री अनिरुद्ध सरकार,अरुण,तपन,ललित, कलीम आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *