---Advertisement---

गढ़वा: बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति को लेकर बैठक आयोजित

On: July 8, 2025 2:29 PM
---Advertisement---

गढ़वा: 8 जून 2025 को आगामी निर्वाचन की तैयारियों के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति एवं उससे संबंधित प्रक्रियाओं पर विचार-विमर्श हेतु की गई।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा मतदाता सूची की तैयारी और संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाने तथा इसकी विश्वसनीयता में सुधार लाने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति की सुविधा प्रदान की है। इसी को लेकर उनके द्वारा आज सभागार में बैठक आयोजित कर बूथ लेवल एजेंट की भूमिका, उनकी नियुक्ति प्रक्रिया, आवश्यक अर्हताएं तथा निर्धारित समय-सीमा की विस्तृत जानकारी साझा की गई।

उन्होंने कहा कि बीएलए लोकतांत्रिक प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जो मतदाता सूची के अद्यतन कार्यों एवं मतदान के दिन की पारदर्शिता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सभी राजनीतिक दलों से यह अपेक्षा की गई कि वे समयबद्ध रूप से योग्य एवं प्रशिक्षित बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति करें, जिससे निष्पक्ष और सुचारु निर्वाचन सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now