सिल्ली:- अल्ट्राटेक सीमेंट और श्री श्याम इंटरप्राइज़ के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्र के अनुभवी राज मिस्त्री की एक बैठक सिल्ली पॉलीटेक्निक कॉलेज में हुई। इस बैठक में निर्माण की नई टेक्नोलॉजी की जानकारी दी गई । बैठक में बताया गया कि देश की नंबर एक सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट व्यापार के साथ साथ सामाजिक दायित्व का भी बखूबी पालन करती है और इसी कड़ी में बैठक के दौरान सिंगपुर नर्सिंग होम के सौजन्य से सभी राज मिस्त्री की स्वास्थ्य जाँच की गई। इस मीटिंग में पॉलीटेक्निक के प्राचार्य समीर शर्मा अल्ट्राटेक सीमेंट से टेक्निकल मैनेजर अंकित श्रीवास्तव,मार्केटिंग मैनेजर राकेश प्रसाद,अल्ट्राटेक बीपीडी टीम से प्रकाश महतो, शुभम् राजकुमार वर्षा श्री श्याम इंटरप्राइज़ से राम गोपाल केडिया सहित क्षेत्र के अनेक गण मान्य राज मिस्त्री उपस्थित थे।
