---Advertisement---

रेल टेका डहर छेका आंदोलन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक संपन्न

On: September 19, 2025 6:26 AM
---Advertisement---

सिल्ली: मुरी रेलवे गेस्ट हाउस में आगामी 20 सितम्बर को होने वाले रेल टेका डहर छेका आंदोलन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सिल्ली अंचल अधिकारी अरुणिमा एक्का ने की। बैठक में मुख्य रूप से सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव उपस्थित थे। बैठक में मुरी स्टेशन तक पहुंचने वाले विभिन्न स्थानों पर ब्रैकेटिंग के साथ-साथ चेकिंग अभियान लगाने का निर्णय लिया गया। वही आंदोलन के क्रम में स्टेशन पर किसी भी तरह का कोई नुकसान एवं हताहत नहीं हो इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। आंदोलन को देखते हुए जिला से बड़ी संख्या में पुलिस बल मंगाया जा रहा है। बैठक के उपरांत विभिन्न रास्तों पर ब्रैकेटिंग निर्माण के लिए पदाधिकारी ने निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि कुड़मी समाज ने 20 सितंबर दिन शनिवार को रेल टेका डहर छेका आंदोलन के तहत रेल रोकने और अपनी मांगों पर जोर देने की योजना बनाई है। इस आंदोलन की तैयारी और सफलता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर कुड़मी समाज की बैठकें हो रही हैं, जिसमें कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे में शामिल करने की मांग प्रमुख है। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार,सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर
मुरी ओपी प्रभारी गगन ठाकुर,जीआरपी प्रभारी संतोष कुमार सिंह,आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार,पश्चिम बंगाल झालदा, तुलीन
समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now