गढ़वा : पलामू लोकसभा सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा : आज समाहरणालय के सभागार में श्री विष्णु दयाल राम, माननीय सांसद, पलामू लोक सभा क्षेत्र की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की कार्रवाई प्रारंभ होने से पूर्व उपायुक्त शेखर जमुआर ने माननीय सांसद, विधायक समेत बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, निलेश मुर्मू द्वारा एक-एक कर पिछले दिशा के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी समिति के समक्ष रखा। बैठक में माननीय सांसद द्वारा मुख्य रूप से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अनापत्ति प्रमाण पत्र से संबंधित मामले, 15वें वित्त के तहत योजना, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अंतर्गत जलापूर्ति योजना, वन विभाग से जुड़े मामले, भू अर्जन, मुआवजा भुगतान, विद्युत आपूर्ति, शिक्षा विभाग से जुड़े मामले, कल्याण विभाग अंतर्गत बिरसा आवास/ धूमकुड़िया भवन/ छात्रवृत्ति, आपूर्ति विभाग अंतर्गत राशन कार्ड से जुड़े मामले, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मामलें, खनन विभाग अंतर्गत बालू घाट से जुड़े मामले, श्रम विभाग, लघु सिंचाई समेत अन्य मामलों पर विस्तार पूर्वक समीक्षा कर पूर्व में दिए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी लिया गया एवं कई अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। कुछ मामलों में पूर्व में दिए निर्देशों का अनुपालन नही करने को लेकर सांसद द्वारा नराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्य करने एवं दिए जाने वाले निर्देश का अक्षरसः अनुपालन करने को कहा गया। जिससे सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जा सके एवं अधिक से अधिक लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा सके।

जिले में शिक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए बैठक में सांसद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से कस्तूरबा आवासीय विद्यालय समेत अन्य विद्यालयों में हो रहे पठन-पाठन, उनमें पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था एवं उन्हें दी जाने वाली भोजन आदि की जानकारी लिया। उन्होंने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय समेत अन्य विद्यालयों में अच्छे से पठन-पाठन हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ हीं सभी विद्यालयों में मेनू अनुसार भोजन, पेयजल एवं शौचालय की सुविधा को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में संसद द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल से जिले में किए जा रहे विद्युत आपूर्ति की जानकारी लेते हुए गढ़वा जिला को उपलब्ध हो रहा है विद्युत के आवाज में जिले में विद्युत आवशकता की जानकारी लिया गया। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि जिलों को 70 मेगावाट विद्युत की आवश्यकता है जिसमें वर्तमान में 55 मेगावाट विद्युत उपलब्ध हो रही है। पंचायत भवन में भी विद्युतीकरण के विषय पर उपायुक्त ने यह जानकारी दिया कि जिले के सभी पंचायत भवनों को सशक्त किया जा रहा है, उनमें ऑनलाइन सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। जिससे आमजनों को जिले का चक्कर न लगाना पड़े एवं पंचायत स्तर पर ही लोगों को सुविधा मिल सके। शतप्रतिशत पंचायत भवनों में विद्युतीकरण समेत अन्य सुविधाएं दी जा रही है꫰

बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी से बिरसा आवास धूमकुड़िया भवन एवं प्री/पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान की भी जानकारी ली गई। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बिरसा आवास योजना को लेकर वर्ष 2020 से 2023 तक के आंकड़े प्रस्तुत किए। साथ हीं छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर उन्होंने बताया कि जिले में प्री मैट्रिक छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि का भुगतान ससमय किया गया है। बैठक में सांसद महोदय द्वारा आपूर्ति विभाग से राशन कार्ड निर्माण संबंधित भी जानकारी ली गई। जिले को सुखाड़ घोषित होने के पश्चात से दी जाने वाली सहायता राशि समेत अन्य सुविधाओं की भी संबंधित विभाग से जानकारी लेते हुए सहायता एवं मुआवजा राशि भुगतान ससमय करने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सिविल सर्जन से सदर अस्पताल में लगे अल्ट्रासाउंड मशीन, डियालसिस समेत अन्य के संचालन की जानकारी ली गई। उन्होंने सदर अस्पताल में सिटी स्कैन की उपलब्धता को लेकर विभाग से पत्राचार करने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन ने बताया कि पूर्व में इस संबंध में विभाग को सूचित किया गया है। माननीय सांसद द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत एक से तीन माह के अंदर मीटिंग का आयोजन करने के भी निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के तहत समीक्षा के दौरान माननीय सांसद सह अध्यक्ष द्वारा जेनेरिक दवाइयों के दुकान सभी प्रखंडों में खुलवाने हेतु सिविल सर्जन गढ़वा को निर्देशित किया गया। साथ ही मरीजों को भी जेनेरिक दवाइयां खरीदने हेतु प्रोत्साहित करने की बात कही। इन दिनों डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए समिति द्वारा डेंगू जांच की व्यवस्था सदर अस्पताल में ही करने एवं समय-समय पर फॉगिंग करने को लेकर भी प्रस्ताव रखा गया। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु विभाग से पत्राचार करने को कहा गया। खनन विभाग की समीक्षा के दौरान बालू घाट के विषय पर भी सांसद ने जानकारी लिया। वहीं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के तहत सभी हाउसहोल्ड को जलापूर्ति योजना से जोड़ने, चापाकल मरम्मती एवं लघु सिंचाई विभाग से जुड़े मामलों पर भी सांसद द्वारा जानकारी लेते हुए वैसे जल मीनार जो पूर्ण हाने के बावजूद अब तक उससे जलापूर्ति नही प्रारंभ किया गया है, उन्हें चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। जिससे जलापूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके।

बैठक में उपस्थित पंचायत समिति अध्यक्ष द्वारा भी सदन में कई मुद्दे भी उठाए गए। बैठक में पंचायत समिति अध्यक्ष रमना द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्र में कुछ घरों के ऊपर से विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत विभाग द्वारा तार खींचा गया है जिससे कोई भी आकस्मिक दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने मौके पर ही कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को मामले की जांच एवं कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं बैठक में माननीय विधायक भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र, श्री भानु प्रताप शाही ने घासी समुदाय के लोगों को वन अधिकार पट्टा दिलाने के संबंध में बात रखा, जिसपर अध्यक्ष महोदय द्वारा कल्याण विभाग को अग्रतर करवाई का निर्देश दिया गया। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति के मनोनीत सदस्य बसंत यादव द्वारा वर्तमान में मवेशियों विशेष कर गाय बैल आदि में फैल रही लंपी वायरस से बचाव हेतु प्रखंड व पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन एवं इसके इलाज की व्यवस्था कराने की बात कही गई। माननीय अध्यक्ष द्वारा मौके पर उपस्थित जिला पशुपालन पदाधिकारी को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ हीं उन्होंने वर्ष 2019 में अतिवृष्टि के कारण खरौंधी, केतार, भवनाथपुर आदि विभिन्न प्रखंडों में कई छोटे बड़े बांध के टूट जाने की बात बताई। उन्होंने कहा कि उक्त सभी क्षतिग्रस्त बांध के मरम्मती हेतु पूर्व में प्राक्कलन भी बनकर तैयार किया गया परंतु अभी तक इस संबंध में कोई भी कार्य शुरू नहीं किया गया। ऐसे सभी बांधों का मरम्मत जल्द से जल्द कराने की दिशा में माननीय अध्यक्ष श्री राम से आग्रह किया ताकि इसका लाभ कृषकों को मिल सके। इसी प्रकार धुरकी प्रखंड प्रमुख द्वारा धुरकी प्रखंड में जंगली हाथियों द्वारा जान माल की क्षति कर दिए जाने पर पीड़ितों को मुआवजा की मांग को लेकर प्रस्ताव रखा गया।

सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान माननीय अध्यक्ष द्वारा जिले में उपलब्ध निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी ली गई। सहकारिता पदाधिकारी एवं कोल्ड स्टोरेज के निर्माण में लगे भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया की चिनिया प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज बनाकर संबंधित विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है जबकि डंडई प्रखंड में बन रहे कोल्ड स्टोरेज का कार्य प्रगति पर है तथा गढ़वा प्रखंड में उच्च क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करने का कार्य चल रहा है। माननीय विधायक भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र श्री शाही द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड नगर उंटारी में भी 1000 मीट्रिक टन की क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराने का प्रस्ताव अध्यक्ष महोदय के माध्यम से दिया गया। वहीं माननीय सांसद द्वारा जिला में सोलर पावर अधिष्ठापन को लेकर 50 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने को लेकर अपर समाहर्ता को विभिन्न से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में माननीय सांसद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर जिले में हुए आवास निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि लक्ष्य के एवज में अब तक गढ़वा जिला में 95% आवास पूर्ण कर लिया गया है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लगभग 1 लाख 70 हज़ार आवास निर्माण का लक्ष्य विभाग से प्राप्त हुआ जिसके आवाज में अब तक लगभग 1 लाख 11 हज़ार आवास पूर्ण कर लिया गया है, केवल 5 हजार 875 आवास निर्माणाधीन है या किसी कारणवश लंबित है। जिस पर माननीय सांसद द्वारा कार्य की सराहना करते हुए बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में लंबित आवासों को जल्द पूर्ण करने हेतु लाभुकों को प्रोत्साहित करने को कहा गया। जिससे लंबीत आवासों को भी पूर्ण कर, शत प्रतिशत लाभुकों को आवास का लाभ मुहैया कराया जा सके। बैठक के दौरान आपूर्ति विभाग के तहत अनियमित रूप से राशन वितरण किए जाने, प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण के पूर्ण होने की अद्यतन स्थिति, वज्रपात आगजनी डूब एवं विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के पीड़ितों को मुआवजा देने, सड़क निर्माण में अधिग्रहित किए गए भूमि के रिटो को मुआवजा देने, जिले के विभिन्न प्रखंडों में पेयजल के समुचित व्यवस्था कराने आदि महत्वपूर्ण बिन्दु के संबंध में भी चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के अंत में उन्होंने कहा कि हमें सकारात्मक सोच रखते हुए जनहित में कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे हम लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ एवं क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कराने में महत्वपूर्ण योगदान दे सके।

उक्त बैठक में मुख्य रूप से माननीय विधायक भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र, श्री भानु प्रताप शाही, उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी दिलीप कुमार यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी शशि कुमार, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी रंका राम नरायण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर आलोक कुमार, गढ़वा-रंका एवं भवनाथपुर-नगर उंटारी तथा भंडरिया एवं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायकों के प्रतिनिधिगण, समिति के अन्य सदस्य समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे ꫰

Video thumbnail
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के जश्न के दौरान हिंसा, आर्मी ने संभाला मोर्चा
02:16
Video thumbnail
गढ़वा में पटाखा दुकान में भीषण आग, चार बच्चों समेत पांच की दर्दनाक मौत
01:01
Video thumbnail
एक दिवसीय मनी प्राइज हॉकी प्रतियोगिता का हुआ फाइनल
01:08
Video thumbnail
Ed की बड़ी छापामारी, छत्तीसगढ़ पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे के 14 ठिकानों पर रेड
01:06
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की बड़ी सफलता: 45 लाख की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार
02:16
Video thumbnail
फ्लाइट में महिला ने उतार दिए सारे कपड़े, न्यूड होकर किया हंगामा
01:01
Video thumbnail
पत्नी कल्पना संग पहुंचे सीएम हेमंत,कदमा जाहेरथान में पूजा, प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की
00:59
Video thumbnail
सदन में मोबाइल नियमों की अनदेखी! BJP विधायक रागिनी सिंह पर भड़के स्पीकर और मंत्री इरफान
03:21
Video thumbnail
विधानसभा में उपहार संस्कृति पर रोक लगे – विधायक जयराम महतो करेंगे स्पीकर को पत्र
01:46
Video thumbnail
महिला दिवस के उपलक्ष में लघु कुटीर उद्यम विकास बोर्ड ने सेप्टी किट किया वितरित
00:50
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles