ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

रांची:- उपायुक्त-सह-अध्यक्ष जिला शिक्षा स्थापना समिति, श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज दिनांक-16 फरवरी 2024 को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी -सह-जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री मिथलेश केरकेट्टा एवं जिला शिक्षक स्थापना समिति के सभी पदाधिकारी और सम्बंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिला शिक्षक स्थापना समिति के बैठक में निम्न निर्णय लिए गए

👉(1) संस्कृत विषय से संबंधित अभ्यार्थी की नियुक्ति के संबंध में कुल-03 अभ्यर्थी की नियुक्ति पत्र तैयार कर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।

👉 जिला में कार्यरत स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों जिनकी 2 वर्ष की सेवा बिना किसी आरोप एवं टूट के पूर्ण कर लिया गया है, जिनका अब तक सेवा संतुष्टि नहीं किया जा सका है, वैसे कुल 468 शिक्षकों का सेवा संपुष्टि करने का निर्णय लिया गया।

👉 शिक्षक स्थानांतरण हेतु टीचर ट्रांसफर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदनों पर विचार करते हुए विभागीय निर्देश के आलोक में संबंधित योग शिक्षकों का स्थानांतरण करने पर विचार किया गया।

👉 जिले में अतिरिक्त इकाई (पूर्व से) पदस्थापित शिक्षकों का अन्यत्र विषय के रिक्ति विद्यालयों में स्थानांतरण करने का निर्णय लिया गया।

👉आरोप से संबंधित शिक्षक जिसे जांच प्रक्रिया पूर्ण मामले में जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जानकारी हो की समिति द्वारा आज की बैठक में वर्षों से रांची जिला में कार्य शिक्षकों का सेवा संपुष्टि एवं शिक्षा स्थानांतरण जैसे मामलों पर आवश्यक दिशा-निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।