---Advertisement---

मझिआंव: प्रखंड कार्यालय में ‘प्रयास’ कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग की बैठक, शैक्षणिक योजनाओं की हुई समीक्षा

On: July 11, 2024 4:31 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव प्रखंड कार्यालय के सभागार में ‘प्रयास’ कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग की मासिक गोष्टी की गई. इसकी अध्यक्षता बीपीओ विभा रानी द्वारा की गई. इसमें प्रखंड के 72 विद्यालयों के प्रधानाचार्य शामिल हुए.

मासिक गोष्टी में ई-विद्यावाहिनी में शिक्षक/छात्र उपस्थिति की समीक्षा, सत्र 2023-24 में वर्ग 8 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइकल वितरण हेतु प्रतिवेदन, वर्ष 2024-25 में छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति प्रतिवेदन,वर्ष 24-25 वर्ग 1,6,9 एवं 11में नये नामांकन का प्रतिवेदन, छात्रों के बैंक खातों का अद्यतन प्रतिवेदन, झारखंड राज्य ओलंपियाड 2024 का पंजीयन तथा सावित्री बाई फुले योजना की समीक्षा सहित 11एजेंडों पर दिशा निर्देश दिये गए. साथ ही ‘प्रयास’ कार्यक्रम की समीक्षा की गई.

मौके पर लेखपाल राकेश रोशन तिर्की, एमआईएस कॉर्डिनेटर मिथलेश पांडेय, बीआरपी शंकर सिंह, प्रतिमा कुमारी, सीआरपी बिरेन्द्र प्रसाद सोंनी, मुदस्सर नजर एवं राम गोपाल पांडेय सहित 72 विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे.


Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now