सिल्ली :- सिल्ली प्रखंड मुख्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक ने किया। इस बैठक में शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मनरेगा विभाग उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक ने कहा कि 15 वे योजना अंतर्गत गांव में विकास का कार्य करें हर गुरुवार को पंचायत में बैठक करके योजना का चयन करें एवं जो भी असुविधा गांव के लोग झेल रहे हैं उस असुविधा को 15 वे योजना में लाकर काम करें जनता का आप भी एक सेवक हैं जिसका ख्याल आपको भी रखना है। वही मनरेगा विभाग पर भी चर्चा किया गया अंत में बैठक में स्वास्थ्य विभाग बिजली विभाग उपस्थित नहीं होने पर प्रमुख ने फटकार लगाते हुए कहा कि हर एक बैठक में आपकी उपस्थिति जरूरी है नहीं तो आपके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उप प्रमुख आरती देवी ,अरविंद कुमार, ज्योति कुमारी, भीम महतो, पंचानंद माझी, नीतू देवी, शशांक शेखर दुबे आदि पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।