ख़बर को शेयर करें।

महुआडांड़ (लातेहार): महुआडांड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन एवं खेल कूद कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिमांशु चंद्र मांझी की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में एसडीपीओ मांझी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है हम 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनायेगें।

साथ इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनुमंडल मुख्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।वही जिम्मेदार लोगों को खेल मैदान की साफ-सफाई, लाउडस्पीकर पेयजल व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, परेड समेत अन्य के लिए कमिटी को जिम्मेदारी सौंपी।बीडीओ अमरेन डांग ने कहा जन भागीदारी से ही सभी कार्यक्रमों को सफल बनाया जाएगा। इसमें आप सभी का सहयोग आपेक्षित है।

बैठक में प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर, उप प्रमुख अभय मिंज, फादर दिलिप, सिस्टर निर्मला, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जयसवाल,अजीत पाल कुजूर, फादर सुरेश, निजामुद्दीन अहमद, खुर्शीद खान, इमरान खान समेत विभिन्न विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *