---Advertisement---

अबुआ आवास आवंटन में अनियमितता को लेकर बैठक

On: February 16, 2024 3:31 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

लातेहार:- महुआडांड़ प्रखंड स्थित जिला परिषद भवन में गुरुवार को जिप सदस्य इस्तेला नगेसिया की अध्यक्षता में अबुआ आवास योजना को लेकर बैठक हुई।

इस बैठक में प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर, उप प्रमुख अभय मिंज, सभी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य भी शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में जो अबुआ आवास योजना के आवेदन प्राप्त हुए है। उनमें कितने ऐसे हैं, उनको या उस परिवार को पूर्व में इंदिरा आवास या प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है। वहीं जिला से अबुआ आवास योजना अंतर्गत लाभुको को आवास आवंटन उसी सूची क्रमांक संख्या के अनुसार किया जा रहा है।

इसमें कितने ऐसे लाभुक हैं जो आवास विहीन हैं, वे छूट जा रहे हैं। कितने ऐसे भी हैं जिनके परिवार को अब तक कोई आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। इसी तरह से अगर क्रमांक संख्या अनुसार आवास दिया जाता रहा तो सही लाभुकों को आवास नहीं मिल पाएगा। मुखिया संघ के अध्यक्ष रामबिशुन नगेसिया ने कहा कि हम इस मामले को लेकर जिला परिषद के नेतृत्व में लातेहार उपायुक्त से मुलाकात भी करेगें।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now