झारखंड वार्ता
मझिआंव (गढ़वा):- प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय में सीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित बीएलओ के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रारंभ होने से संबंधित जानकारी दी गई। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राम जी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित गतिविधियों के संपादन के लिए 2 सितंबर 2023 तक समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके तहत आवश्यकता अनुसार छूटे हुए योग्य मतदाताओं का मतदाता सूची में शामिल करने तथा प्रपत्र 6, 7 एवं 8 को ससमय निष्पादन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
