ख़बर को शेयर करें।

रांची: उपायुक्त रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा19 दिसंबर 2024 को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के लिए परीक्षा केन्द्र चयन समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी रांची, श्रीमती तृप्ति कुमारी, अध्यक्ष जिला मदरसा संघ, अध्यक्ष रांची जिला इंटरमीडिएट शिक्षक संघ, अध्यक्ष रांची जिला संस्कृत शिक्षक संघ एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त रांची, द्वारा बैठक में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 हेतु निर्धारित केंद्र प्रखण्डवार एवं अनुमंडलवार समीक्षा की गई।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 हेतु निर्धारित केंद्र एवं छात्रों का प्रखंडवार केंद्रों कि संख्या कुल- 102, कुल संलग्न विद्यालय की संख्या- 314, कुल छात्र संख्या- 38139 हैं।

वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 हेतु निर्धारित केंद्र प्रखण्डवार एवं अनुमंडलवार (रांची अनुमंडल, बुंडू अनुमंडल, खलारी, सिल्ली) कुल केंद्रों कि संख्या-57, कुल संलग्न विद्यालयों कि संख्या- 115, कुल छात्र की संख्या- 42121 हैं।

(1) कला संकाय में सम्मिलित परीक्षार्थियों की कुल संख्या – 27146

(2) वाणिज्य संकाय में सम्मिलित परीक्षार्थियों की कुल संख्या- 5836

(3) विज्ञान संकाय में सम्मिलित परीक्षार्थियों की कुल संख्या- 9139