सिल्ली :- मुरी ओपी थाना में दुर्गापूजा पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के सभी प्रमुख पूजा कमिटी के अध्यक्ष, सचिव व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक बैठक गुरुवार को आयोजित किया गया। मुरी ओपी के प्रभारी गगन कुमार ठाकुर ने दुर्गा पूजा के संबंध में दिशा निर्देश की प्रति उपलब्ध कराते हुए आयोजन समिति को दृढ़तापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया और पूजा पंडालों में माता की दर्शन के लिए महिलाओं का लाइन अलग करें साथ ही साथ पंडालों में डीजे साउंड ना बजाए और अधिक से अधिक वॉलिंटियर तैनात करें वालंटियर के द्वारा पूजा पंडालों के आसपास गतिविधि शांतिपूर्वक बनाए रखें विशेष पंडालों में अग्नि सेवा एवं बालू रखे ताकि आग से बीच बचाव किया जा सके। कमेटियों को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रशासन आपके साथ 24 घंटा तत्पर रहेगी कोई भी गतिविधि नजर आती है तो प्रशासन को तुरंत खबर करें।
दुर्गा पूजा पर्व को लेकर मुरी ओपी थाना में पूजा पंडालों के कमिटियों के साथ बैठक

