---Advertisement---

गढ़वा: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में मेगा रक्तदान शिविर 16 को

On: April 11, 2025 3:23 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, गढ़वा के द्वारा 16 अप्रैल 2025 (बुधवार) को पूर्वाह्न 10:30 बजे नीलांबर-पीतांबर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक नगर भवन (टाउन हॉल ),गढ़वा में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

इस आयोजन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने सिविल सर्जन, गढ़वा को पर्याप्त चिकित्सीय व्यवस्था तथा मुख्य प्रबंधक वहीं जिला अग्रणी बैंक, गढ़वा को अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारीयों/कर्मचारियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने की अपील की है। साथ ही 16 अप्रैल 2025 को पूर्वाह्न 10:30 बजे तक उक्त रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोगों के साथ स्वयं भी उपस्थित होकर रक्तदान करने की बाते कही।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now