ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली :- हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड मूरी वर्क्स के ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेंटर द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी (IRCS) के सहयोग से मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में आस-पास के क्षेत्रों से कुल 92 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, रांची शाखा के अध्यक्ष डॉ. शंभु प्रसाद सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सत्येन्द्र कुमार, डॉ. बी.के. रॉय, डॉ. नरेश प्रसाद यादव,महेश सिंह एवं हीरालाल चौधरी उपस्थित रहे।सभी अतिथियों ने हिंडाल्को मूरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौरव घोष द्वारा वर्षों से किए जा रहे इस सेवा कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि हिंडाल्को, रांची रेड क्रॉस रक्त बैंक के लिए मुख्य रक्तदाता संस्थान बना हुआ है। इस अवसर पर डॉ. घोष को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अरुण राय (एचआर हेड) एवं गौरीशंकर (इंजीनियरिंग हेड) द्वारा किया गया। डॉ. अंकुश (FMO), डॉ. अपेक्सा (MO), सुनील सिंह,आशीष होरो (OHC एडमिन), कौशल सागर (प्रयोगशाला तकनीशियन, OHC),परिमल (प्रयोगशाला तकनीशियन, OHC) एवं भारत सिंह (CSR) भी हिंडाल्को की ओर से उपस्थित रहे।भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से वरिष्ठ प्रयोगशाला तकनीशियन रामजीवन अपनी टीम के साथ शिविर संचालन में सहयोग कर रहे थे।यह आयोजन न केवल रक्तदान जैसे जीवनदायी कार्य को प्रोत्साहित करता है, बल्कि हिंडाल्को की सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा में प्रतिबद्धता और जवाबदेह कॉर्पोरेट नागरिकता को भी दर्शाता है।