सिल्ली:- बुद्धा पब्लिक स्कूल में शनिवार के दिन मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के लगभग 30 छात्राओं ने भाग लिया। आयोजन के दौरान कला के प्रति बच्चों की ललक देखते ही बन रही थी। छात्राओं ने एक दूसरे के हाथ पर कई कलाकृतियां बनाकर प्रदर्शन किया।अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के निदेशक रणधीर कौशिक ने कहा कि यह आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपरा को संरक्षित एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया।वहीं विद्यालय के प्राचार्य वी सुधीर राव ने बताया कि छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए अपनी कलात्मक प्रतिभा तथा सांस्कृतिक अभिरुचि का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों की बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। सभी ने सुंदरता,स्वच्छता और रचनात्मकता के माध्यम से अपनी प्रतिभा को उजागर किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अंजली कुमारी,नकुल बड़ाईक,गोविंदर सिंह,प्रतिमा देवी,सुषमा सिंह, स्मिता कुमारी, प्रिया दुबे,प्रेमचंद,जितेंद्र महतो, सुमंत कुमार,विपुल राय एवं लंकेश्वर का काफी सराहनीय योगदान रहा।