रांची: पंचायत स्वयं सेवक संघ के सदस्य शनिवार को हरमू स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा का केंद्रीय कैंप कार्यालय घेरने निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें हरमू चौक पर ही रोक लिया ꫰ इससे पहले सरकार से अपनी मांग मनवाने के लिए हजारों सदस्य हरमू मैदान में जमा हुए ꫰ संघ के नेताओं ने कहा कि वे लोग दो बार मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर चुके है ꫰ इसके बावजूद सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है ꫰ प्रदेश अध्यक्ष चंद्र दीप कुमार ने कहा कि हेमंत सरकार हमारी बात सुने, बातचीत के लिए बुलाये ꫰ हमलोगों की बात को अनदेखा किया जा रहा है ꫰ आने वाले समय में विधानसभा और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा ꫰ सरकार अपने वादे से मुकर रही है ꫰ 100 दिनों से हमलोगों को ठगने का काम कर रही है ꫰ जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन करते रहेंगे ꫰ अब सांसद-विधायक के आवास के सामने नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया जाएगा ꫰ मौके पर सूर्य मोहन, रामसागर, सुनिता, रेखा, उमेश चंद्र तिरिया, दिलीप कुमार शामिल थे ꫰