ख़बर को शेयर करें।

पश्चिमी सिंहभूम :- ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन (AISMJWA) द्वारा झारखंड में पत्रकारों के बीमा,पेंशन,आवास,एक्रिडेशन,सुरक्षा और संवर्द्धन को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन कोल्हान आयुक्त कार्यालय में आयुक्त की अनुपस्थिति में उनके सचिव अजय साव को सौंपा गया।

पत्रकारों के लिए बीमा और पेंशन की मांग

एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि पत्रकारों को बीमा और पेंशन जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए लगातार ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं, लेकिन सरकार और विपक्ष का इस ओर ध्यान नहीं गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि राज्यकर्मियों,अधिवक्ताओं और अन्य समूहों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है, तो पत्रकार सम्मान सुरक्षा योजना 2022 पर कोई काम क्यों नहीं हो रहा?

फर्जी मुकदमों और सुरक्षा कानून की जरूरत

बिहार-झारखंड सह प्रभारी शंकर गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों पर लगातार फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे पत्रकारिता अब एक जोखिम भरा पेशा बन चुका है। राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को बार-बार ज्ञापन सौंपे जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकारों को एकजुट होकर आंदोलन करने की जरूरत है, क्योंकि जब तक वे संगठित नहीं होंगे,सरकार उन पर ध्यान नहीं देगी। उन्होंने यह भी कहा कि एक्रिडेशन कमिटी की बैठक लंबे समय से नहीं हो पाई है, जिससे पत्रकारों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। प्रदेश प्रवक्ता अरुण मांझी ने बताया कि कोरोना काल से ही भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेल रियायती सुविधा और टोल फ्री सेवा से वंचित रखा गया है, जो नाइंसाफी है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की।

पत्रकार आयोग के गठन की मांग

पूर्व प्रमंडलीय प्रभारी अजय महतो ने कहा कि राज्य में पत्रकारों को 25 लाख रुपये का सपरिवार बीमा और 10 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जानी चाहिए। साथ ही, आवास और एक्रिडेशन योजनाओं से पत्रकारों को लाभान्वित करने की जरूरत है। पूर्व कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष रंजीत राणा ने कहा कि देशभर में पत्रकारों के हित में सबसे पहले पत्रकार आयोग का गठन होना चाहिए,जिसमें प्रत्येक प्रमंडल से एक पत्रकार को शामिल किया जाए ताकि वे अपने क्षेत्र के पत्रकारों के मुद्दे सरकार तक पहुंचा सकें। ज्ञापन सौंपने के दौरान अजय महतो, रंजीत राणा, संतोष साहू, दीपक महतो, मोहम्मद इब्राहिम, दशरथ प्रधान, सुरेश महापात्रा, विद्युत महतो, फणीभूषण टुडू सहित कई अन्य पत्रकार और पदाधिकारी उपस्थित थे।एसोसिएशन की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द पत्रकारों की सुरक्षा, बीमा और पेंशन संबंधी योजनाओं को लागू करे, ताकि उन्हें भी अन्य पेशेवरों की तरह सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा मिल सके।