जमशेदपुर:जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में संशोधन करने एवं शौण्डिक (सूढ़ि) समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर नंदलाल साहू के नेतृत्व में शौण्डिक(सुढ़ी) समाज की एक विशाल रैली साकची में निकाली गई।
समाज का एक प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल को जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा तीन सूत्री मांग पत्र सौंपे। सौपे गए मांग पत्र में मुख्य रूप से शौणिडक (सुंढी) समाज का जाति प्रमाण पत्र बनाने में संशोधन करने, पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के तर्ज पर झारखंड राज्य में भी शौणिक (सुंढी) समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल, सहज और सुलभ करना शामिल है। इस अवसर पर नंदलाल साहू ने कहा कि शौण्डिक (सूढ़ि) समाज अपने हक और अधिकार के प्रति जागरूक हो चुका है। अगर मांग पूरी नहीं हुई तो समाज गोलबंद होकर सड़क से सदन तक उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।
इस मौके पर नंदलाल साहू, सुनील गुप्ता, शकुंतला देवी, अमित साहू, विकास दास, प्रभाकर साहू, रमेश प्रसाद, ओम प्रकाश, प्रदीप गुप्ता, सनत मंडल, रणजीत साहू, कार्तिक लाल, प्रेम कुमार, रंजन प्रसाद, दीपक साहू, राजू प्रसाद, शिशिर कुमार, कार्तिक लाल, मोहन साहू, बलविंदर कुमार, मनोहर प्रसाद, भगवान साहू, सूरज प्रसाद साह, बिरजू प्रसाद, राम जी प्रसाद, अजय कुमार, रंजन प्रसाद, कार्तिक मंडल, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद, नरेश प्रसाद, रितेश कुमार, मनोज कुमार साह, अशोक साहू, भगवान दीन।