---Advertisement---

मेराल: गिरिनाथ सिंह ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा, जाना ग्रामीणों का हाल

On: July 30, 2024 10:37 AM
---Advertisement---

गढ़वा: पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह का परिवर्तन यात्रा लगातार जारी है। आज यानि मंगलवार को मेराल प्रखंड के पंचायत लोवादाग के ग्राम लोवादाग टोला अम्बेडकर चौक पर परिवर्तन यात्रा के साथ-साथ एक बैठक हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह शामिल हुए और सैकड़ों ग्रामीणों से हाल चाल लिया।

लोगों को विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में भ्रष्टाचार विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना है और भ्रष्टाचार मुक्त क्षेत्र बनाना है।

साथ ही सभी ग्रामीणों ने पूरा साथ देना का विश्वास दिया। ग्रामीणों का कहना था कि सरकार के सभी योजनाओं से उन्हें वंचित रखा जा रहा है। जल, सड़क, राशन, पेंशन इत्यादि जैसे योजनाओं से वंचित रखा जा रहा हैं।

परिवर्तन यात्रा में मुख्यरूप से पारस यादव,अवध सिंह,सुनील चंद्रवंशी,शिवनाथ चौधरी, पंचायत लोवादाग ग्राम लोवादाग टोला के वार्ड सदस्य फूलकुमारी देवी, अर्जुन विश्वकर्मा, रामनाथ राम, चंद्रावती देवी, रीना देवी, रीता देवी जलसाहिया,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now