गढ़वा: पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह का परिवर्तन यात्रा लगातार जारी है। आज यानि मंगलवार को मेराल प्रखंड के पंचायत लोवादाग के ग्राम लोवादाग टोला अम्बेडकर चौक पर परिवर्तन यात्रा के साथ-साथ एक बैठक हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह शामिल हुए और सैकड़ों ग्रामीणों से हाल चाल लिया।

लोगों को विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में भ्रष्टाचार विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना है और भ्रष्टाचार मुक्त क्षेत्र बनाना है।

साथ ही सभी ग्रामीणों ने पूरा साथ देना का विश्वास दिया। ग्रामीणों का कहना था कि सरकार के सभी योजनाओं से उन्हें वंचित रखा जा रहा है। जल, सड़क, राशन, पेंशन इत्यादि जैसे योजनाओं से वंचित रखा जा रहा हैं।
