हजारीबाग: विष्णुगढ़ +2 हाई स्कूल मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रमानुसार मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल ने किया। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम में भाजपा बूथ अध्यक्षो द्वारा प्रखंड के चौबीसो पंचायत से मिट्टी भरे कलश को मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को सौपा गया। मांडू विधायक ने मातृभूमि की मिट्टी को सिर से लगाकर नमन करते हुए कहा कि विष्णुगढ़ कि पवित्र मिट्टी मेरे द्वारा हजारीबाग भाजपा कार्यालय से झारखंड प्रदेश कार्यालय होते हुए, दिल्ली कार्यालय ले जाया जायेगा और नवनिर्मित संसद भवन की बागवानी,शहीद स्मारक में लगाया जायेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से गुरु प्रसाद सव,हिरामन महतो,सोमर महतो,बच्चन राम मेहता,तापेश्वर रजक,राजू कुमार महतो,हरि यादव,किशोर कुमार यादव,अंजू देवी,गायत्री देवी,मोहन रजक,बिनोद गुप्ता,दिनेश कुमार मंडल,सुरेश राम,महेंद्र महतो,राजेश कुमार समेत सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता लोग मौजूद थे।