ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर : जिले के साकची स्थित कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम के चिकित्सकों पर एक बार फिर लापरवाही का आरोप लगा है ꫰ रविवार को एक प्रसूता की इलाज के दौरान मौत हो गयी ꫰ इसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा ꫰ परिजनों द्वारा चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया गया, परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सक द्वारा प्रसूता को इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी ꫰ जिसके बाद महिला का शरीर ठंडा पड गया और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ꫰