MI vs PBKS, Qualifier 2: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर 11 साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में जगह बनाई। पंजाब किंग्स ने आखिरी बार 2014 में आईपीएल फाइनल खेला था, जब वे फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गए थे। 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। खास बात यह है कि इनमें से किसी ने भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में इस बार हमें नया आईपीएल चैंपियन मिलेगा।
रविवार रात खेले गए इस मुकाबले में टाॅस हारकर मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव (44 रन) और तिलक वर्मा (44 रन) की अहम पारियों की मदद से 6 विकेट पर 203 रन बनाए। पंजाब की टीम ने इसके जवाब में श्रेयस अय्यर की 87 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से 19 ओवर में 5 विकेट खोकर 207 रन ठोक दिए। इस तरह उसने एक ओवर बाकी रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा और जॉनी बेयरस्टो ने दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। बेयरस्टो 38 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने चौथे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। अंत में नमन धीर ने 18 गेंदों में 37 रनों की पारी खेलकर टीम को टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। पंजाब के लिए गेंदबाजी में अजमतुल्ला उमरजई ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक और यजुर्वेद चहल को 1-1 सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 72 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद श्रेयस और नेहाल वढेरा ने साझेदारी निभाई और चौथे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। श्रेयस ने इस दौरान 27 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। श्रेयस और वढेरा के बीच साझेदारी को अश्विनी कुमार ने वढेरा को आउट कर तोड़ा जो 48 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, श्रेयस क्रीज पर टिके रहे और उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। श्रेयस 41 गेंदों पर पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद से 87 रन बनाकर नाबाद रहे।