अभय मांझी
लातेहार: मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत डोकी पंचायत के झबरी टोला निवासी चन्द्रदेव उरांव (उम्र लगभग 50 वर्ष) की रविवार शाम करीब 6:30 बजे वज्रपात से मौत हो गई।
परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें नवजीवन अस्पताल, तुम्बागड़ा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही झामुमो प्रखंड अध्यक्ष साकिंदर बाड़ा उरांव पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने अपने निजी वाहन से मृतक को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। साथ ही परिजनों को चावल, गेहूं और नगद राशि उपलब्ध कराई। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।