सिल्ली :- मिलन फुटबॉल क्लब लोटा की एक बैठक स्कूल मैदान में पुर्व पंचायत समिति दशरथ महतो की अध्यक्षता एवं संचालक बलराम महतो उर्फ राधिका के द्वारा किया गया जिसमें आगामी 25 एंव 26 दिसंबर को होने वाले दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए विशेष विचार विमर्श एवं कमिटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष रविंद्र नाथ मुंडा लोटा मुखिया प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष विष्णु चरण महतो,सचिव मिथुन चंद्र महतो, सह सचिव भगीरथ महतो,कोषाध्यक्ष भृगुराम महतो, उप कोषाध्यक्ष कार्तिक चंद्र महतो, संरक्षक बलराम महतो उर्फ राधिका, दशरथ महतो लोटा पूर्व पंचायत समिति को सर्वसम्मति से चुना गया। इस मौके पर अनिल चंद्र महतो,कार्तिक चन्द्र महतो, अजीत कुमार महतो, सुभाष चंद्र महतो, प्रवीण कुमार महतो, भीम महतो, दुलाल मोदक, मुकेश कुमार महतो, राजेंद्र महतो, विनोद कुमार महतो, पवन कुमार महतो आदि उपस्थित रहे।
मिलन फुटबॉल क्लब लोटा की बैठक संपन्न












