ठग कर वोट लेना, जनता को अपने हाल पर छोड़ देना ही पूर्व के जनप्रतिनिधियों का था काम : मंत्री

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा। रमकंडा प्रखंड के अंतर्गत उदयपुर पंचायत के पुनदागा दुर्गा पूजा मैदान में बुधवार को झामुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

इससे पूर्व मंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान पारंपरिक आदिवासी गीत, नृत्य, बड़ा माला एवं पत्तों का पारंपरिक माला व टोपी पहनाकर मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। समारोह में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं सहित पूरे रमकंडा प्रखंड के सभी पंचायतों से लगभग पांच हजार लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए। मंत्री श्री ठाकुर ने माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर सभी को पार्टी में शामिल किया। मौके पर मंत्री ने क्षेत्र के कई प्रबुद्ध जनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि ठग कर वोट लेना एवं जनता को अपने हाल पर छोड़ देना ही पूर्व के जनप्रतिनिधियों का काम था। किसी ने 10 साल, किसी ने 17 साल तक गढ़वा की जनता का शोषण किया। जात, धर्म के नाम पर वोट लेते रहे और अपना काम बनाते रहे। मंत्री ने कहा कि झामुमो के नीति, सिद्धांतों एवं सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर हजारों की संख्या में लोग भाजपा छोड़कर झामुमो में शामिल हुए हैं। रमकंडा का भाजपा लगभग पूरी तरह से झामुमो में समा गया है।

इतना ही से समझा जा सकता है कि जो पार्टी अपने कार्यकर्ताओ को मान सम्मान नहीं दे सकती वो जनता को क्या देगी। उन्होंने कहा कि झामुमो का काम गरीब, पिछड़े, आदिवासी को हक दिलाना है। जो लोग राज्य अलग करने का विरोध कर रहे थे, वही लोग जोड़ तोड़ कर सत्ता पर काबिज रहे एवं राज्य को लूटते रहे। राज्य की जनता रोटी, कपड़ा, मकान के लिए टकटकी लगाये रही। जब 2019 में जनता ने अपनी अबुआ सरकार बनायी तो उसी दिन से जनता को लाभ मिलने लगा। मंत्री ने कहा कि पिछले तीन सालों में रमकंडा में जितना काम हुआ है उतना आजादी के बाद से साढ़े चार वर्ष पूर्व तक नहीं हुआ था। मंत्री ने कहा कि उन्हें अगर 10 साल, 17 साल मौका मिला होता और दूसरा कोई तीन साल में उनसे ज्यादा काम कर देता तो वे कभी चुनाव नहीं लड़ते न ही कभी जनता को अपना मुंह दिखलाते। उन्होंने कहा कि आज गरीब, बेटी बहनों को सरकार एक हजार रूपये प्रतिमाह दे रही है, तो विरोधियों के कलेजे पर सांप लोट रहा है। भाजपा के लोग इसे बंद कराने के लिए कोर्ट में केस कर रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि किसी भी हाल में मंईयां सम्मान योजना बंद नहीं होगा। बल्कि अगले साल से राशि बढ़ाकर 1250 रूपये, फिर 1500 रूपये कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपना काम कराने के लिए आपको सरकार के पास नहीं जाना पड़ रहा है। बल्कि सरकार एवं सभी अधिकारी आपके द्वार तक पहुंचकर आपका काम कर रहे हैं। मौके पर उमेश यादव, तपेश्वर सिंह खरवार आदि ने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में मंत्री श्री ठाकुर को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की।

पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से भाजपा छोड़ कर उमेश यादव, राजेंद्र सिंह खरवार, रामप्रवेश यादव, चंदन प्रसाद, नागेश्वर तिवारी, धर्मदेव यादव, राजेश्वर यादव, रविंद्र विश्वकर्मा, एआईएमआईएम के खुर्शीद अंसारी, ब्रजेश पासवान, सुनील भुईयां, गुड्डु खान, राजीव रंजन, दुर्गावती देवी, देवनाथ राम, रमकंडा के सेमरतांड़ टोला के पिंटु ठाकुर, सुशीला देवी, कुबली देवी, कमोदा देवी सहित उदयपुर, रमकंडा, कछरवा, दाहो, मंगराही, चेटे, विराजपुर, पुनदागा सहित सभी पंचायतों के लगभग पांच हजार लोगां का नाम शामिल है।

मौके पर मुख्य रूप से बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, श्रवण कमलापुरी, शकुंतला देवी, गायत्री गुप्ता, विनोद प्रसाद, दुर्गावती देवी, ललिता लकड़ा, रामचंद्र पांडेय, कमेश कोरवा, नसीम मंसूरी, लालमोहन पासवान, संजय सिंह छोटू, अहमद अली, कमलेश यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Video thumbnail
गुरु कथित टोटी चोर और चेला जियाउर रहमान उर्फ वर्क निकाला बिजली चोर! मामला दर्ज!
03:00
Video thumbnail
सत्या पासवान हत्याकांड: बंशीधर नगर के व्यापारियों से रंगदारी वसूली की साजिश बेनकाब,दो आरोपी गिरफ्तार
02:37
Video thumbnail
JSSC/CGL मामले में हिरासत में छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो कोतवाली थाना से रिहा, सुनिए क्या कहा..?
02:27
Video thumbnail
Garhwa : अंधविश्वास ने ले ली वृद्ध की जान,नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार..जेल
01:41
Video thumbnail
रिटायर्ड रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने मनाया पेंशनर्स डे, ऐसे! मेंबर्स बोले...!
06:26
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन में नहीं कर रहे सुधार, हर जगह कचरे का अंबार : शैलेश
02:30
Video thumbnail
मईया सम्मान की राशि नहीं देने के बजाय भैया पर लाठीजार्च कर रही सरकार,भाजपा ने "अनंत"पर कही बड़ी बात
03:46
Video thumbnail
पलामू सांसद बीडी राम ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान जनजातीय पर्यटन को बढ़ावा देने को सवाल पूछा
03:42
Video thumbnail
विधायक की कार्यशैली पर नजर रखे जनता, 5 वर्ष गढ़वा वासियों का बर्बाद ना करें विधायक सतेंद्रनाथ- धीरज
05:09
Video thumbnail
गिरफ्तारी के बाद चंद घंटों में ही Allu Arjun को हाई कोर्ट से मिली जमानत, देखें VIDEO
01:37
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles