---Advertisement---

जमशेदपुर में ईस्ट ज़ोन एबिलिंपिकस 3-4 अक्टूबर को,मंत्री बन्ना करेंगे उद्घाटन

On: September 30, 2024 5:05 PM
---Advertisement---

200 से अधिक दिव्यांगजन कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

जमशेदपुर: पूर्वी क्षेत्रीय एबिलिंपिक्स 2024 का आयोजन नेशनल एबिलिंपिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनएएआई ) कर रहा है। यह कार्यक्रम 3 और 4 अक्टूबर को टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट, बर्मा माइंस, जमशेदपुर में होगा। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इसका उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन पूर्वी भारत के दिव्यांगजनो के असाधारण कौशल

और प्रतिभाओं को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है जो उन्हें अपने व्यावसायिक कौशल दिखाने और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का मौका देता है। कार्यक्रम को टाटा पावर, टाटा स्टील फाउंडेशन और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का समर्थन प्राप्त है।

ईस्ट ज़ोन संस्करण से कुल 405 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं, जिनमें से 200 से अधिक प्रतिभागियों का चयन हुआ है। इसमें पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं और आईसीटी,

क्राफ्ट्स, फूड और सर्विसेज की 15 श्रेणियों में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे।

एनएएआई के महासचिव और सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक एवं सीईओ, डॉ. जितेंद्र अग्रवाल ने कहा, ‘ क्षेत्रीय एबिलिंपिक्स दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आवश्यक व्यावसायिक कौशल को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। यह मंच उन्हें क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now