---Advertisement---

योजनाओं की धीमी गति पर मंत्री ने जताई नाराजगी, दी चेतावनी

On: November 17, 2025 11:21 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की आज अचानक कृषि निदेशालय पहुंची। कृषि निदेशालय में मंत्री ने उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान उद्यान विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान विभागीय अधिकारी योजना से संबंधित जानकारी और डेटा तैयार करने को लेकर परेशान नजर आए। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि ये जरूरी नहीं कि योजनाओं की सुस्ती पर अधिकारियों को शोकॉज़ या कार्रवाई ही की जाए। बल्कि रचनात्मक सोच और ठोस कार्य योजना के जरिए भी योजनाओं को गति प्रदान किया जा सकता है।

उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ औचक बैठक करने पहुंची मंत्री ने योजनाओं को धरातल पर उतारने में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इस बात पर ज्यादा फोकस किया की कैसे उन अड़चनों को दूर कर योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस दिशा में उद्यान विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। बैठक में इस बात की जानकारी दी गई की मशरूम के वितरण से लेकर मधुमक्खी पालन से संबंधित योजना आगे बढ़ रहीं है। मूल रूप से इस बैठक का उद्देश्य उद्यान विभाग की योजनाओं को गति प्रदान करना और समय सीमा के अंदर योजनाओं का क्रियान्वयन। इस बैठक में उद्यान निदेशक माधवी मिश्रा, निदेशक विकास कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पहुंची किसान कॉल सेंटर


मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कृषि निदेशालय में संचालित किसान कॉल सेंटर का भी औचक निरीक्षण भी किया। इस क्रम में उन्होंने कॉल सेंटर से किसान को फोन लगा कर विभाग के द्वारा संचालित योजना की जानकारी देने की प्रक्रिया को समझा। मंत्री की उपस्थिति में किसान को फोन लगा कर उसकी परेशानी के बारे में जानकारी पूछी गई। इस मौके पर मंत्री ने अधिकारियों को कॉल सेंटर में कार्यरत ऑपरेटरों को विभाग की योजनाओं से अपडेट रखने के लिए प्रशिक्षण देने का निर्देश भी दिया। इसके साथ ही मंत्री ने किसानों से टोल फ्री नंबर 18001231136 पर कॉल कर कृषि से संबंधित परेशानी को साझा करने और समाधान की जानकारी लेने की अपील की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now