गढ़वा: गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दुर्गा पूजा के मौके पर विभिन्न पूजा पंडालों एवं भंडारा का उद्घाटन किया।
इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर ने पंडालों में पूजा अर्चना कर माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही देश में सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। मंत्री ने माता रानी से गढ़वा को विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रार्थना की। मंत्री श्री ठाकुर ने जय मां शेरावाली संघ भगलपुर टंडवा का पूजा पंडाल, गढ़वा के सुखबाना घटवार बाबा स्थल के समीप स्टूडेंट क्लब दुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित भव्य भंडारा, मझिआंव मोड़ पर मां भवानी संघ भंडारा समिति की ओर से आयोजित भंडारा का फीता काटकर एवं पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया।
