---Advertisement---

रामदास सोरेन का हाल जानने दिल्ली रवाना हुए मंत्री इरफान अंसारी

On: August 2, 2025 5:43 PM
---Advertisement---

रांची: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी की तबीयत गंभीर अवश्य है, लेकिन फिलहाल स्थिर बनी हुई है। सभी वाइटल पैरामीटर्स डॉक्टरों की निगरानी में नियंत्रित हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सुबह से ही पूरी स्थिति पर व्यक्तिगत रूप से नजर बनाए हुए हैं। बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वे देवघर से दिल्ली रवाना हो चुके हैं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉ. अंसारी ने झारखंड से डॉक्टरों की एक विशेष टीम दिल्ली भेजी है, साथ ही अपोलो चेन्नई से विशेषज्ञ डॉक्टरों को भी दिल्ली बुलाया गया है।

डॉ. अंसारी ने कहा है: “मैं अपने परम मित्र रामदास सोरेन जी को स्वस्थ अवस्था में वापस लेकर लौटूंगा। सभी लोगों से अपील है कि वे अफवाहों से बचें और दुआ करें। हम सबकी दुआएं जरूर असर करेंगी।”

कृपया बिना आधिकारिक पुष्टि के कोई भी सूचना साझा न करें। आपकी संवेदनशीलता और सहयोग ही इस समय सबसे बड़ी मदद है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now