---Advertisement---

बारिश, जलभराव और बाढ़ को लेकर मंत्री इरफान अंसारी का निर्देश, 24 घंटे अलर्ट मोड में रहें सभी डीसी और एसपी

On: June 30, 2025 3:06 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश, जलभराव और बाढ़ जैसी स्थितियों को गंभीरता से लेते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है। आपदा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि वह लगातार पूरी स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड़ पर रहने का निर्देश दिया है। सरकार का उद्देश्य है कि बाढ़ और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

नागरिकों से अपील

सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों का पालन करें। सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि बाढ़ और जलभराव की स्थिति से निपटा जा सके और जनता को कोई परेशानी न हो।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now