झारखंड वार्ता संवाददाता
रांची। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। बुधवार को बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जैनामोड़ में आयोजित संगठन सृजन कार्यक्रम में मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा “मैं फुरकान अंसारी का बेटा हूं। मैं एक पद पर हूं, नहीं तो भानु प्रताप शाही को उड़ा देता। उड़ाने का मतलब यह है कि जहां से वे आए हैं, वहीं भेज देता यानी उत्तर प्रदेश।”
इरफान अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी बिहार में मखाना बनाने वाले गरीब लोगों की स्थिति देखकर रो पड़े। लेकिन देश का प्रधानमंत्री, जो 56 इंच का सीना बताता है, वह सिर्फ गाली देने पर रोता है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग हमेशा गाली-गलौज की राजनीति करते हैं। अगर उनके आंसू वास्तव में उन गरीबों के लिए निकलते जिन्हें हक नहीं मिल रहा है, तो समाज का भला होता। मंत्री ने दावा किया कि आज बिहार में सबसे ज्यादा मुसलमान और दलित मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया है, जिसके खिलाफ राहुल गांधी लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
इस पर पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने सोशल मीडिया के माध्यम से तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा,
“देखो भाइयों, आज फिर बोला… मैं बोलूँगा तो बोलेगा कि बोलता है। तुम्हारा सात पुस्त भी मिलकर कहीं नहीं भेज सकता क्योंकि मैं और मेरे पूर्वज जन्म भी सोन किनारे लिए हैं और जलेंगे भी सोन किनारे। इरफान मियाँ, ज़ुबान संभालो… क़ायदे में रहोगे तो फ़ायदे में रहोगे।”
इस जुबानी जंग से राजनीति गलियारों की सियासत और भी गरमा गई है।