---Advertisement---

मंत्री मिथिलेश ने किया आदिशक्ति मां गढ़देवी मंदिर द्वार का लोकार्पण, बोले – जल्द होगा बाबा बंशीधर कॉरिडोर का निर्माण

On: August 16, 2024 12:56 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

गढ़वा/डेस्क : गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित आदिशक्ति मां गढ़देवी मंदिर द्वार का लोकार्पण किया। मंत्री श्री ठाकुर ने फीता काट कर व मां गढ़देवी मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना कर तोरण द्वार का उद्घाटन किया। इस दौरान भंडारा का भी आयोजन किया गया। मौके पर मंदिर निर्माण समिति के पदाधिकारियों ने मंत्री श्री ठाकुर एवं उनकी पत्नी चंचल ठाकुर को तलवार भेंट कर सम्मानित किया।

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि मंदिर निर्माण समिति की मांग पर उन्होंने पूर्णतः अपने व्यक्तिगत कोष से अपनी माता स्व. विमला ठाकुर एवं पिता स्व. कौशल कुमार ठाकुर की स्मृति में इस द्वार का निर्माण कराया है। साथ ही इससे पूर्व में समिति की मांग पर उन्होंने मंदिर का गुंबद भी प्रदान किया है। मंत्री ने कहा कि ऐसे पुनीत कार्य कोई भी खुद से नहीं करता है, बल्कि मां गढ़देवी स्वयं उससे करवाती हैं।

उन्होंने कहा कि मां गढ़देवी उन्हें इतनी शक्ति एवं सामर्थ्य दें कि वे इस तरह का कार्य सिर्फ गढ़वा ही नहीं पूरे झारखंड में सभी जाति, धर्म एवं समुदाय के लिए कर सकें। उन्होंने कहा कि गढ़देवी मंदिर के विकास में मां गढ़देवी मंदिर धार्मिक न्यास के अध्यक्ष विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मंदिर की भव्यता पहले से और ज्यादा बढ़ गई है।

भंडारा में मंत्री ने सपरिवार किया प्रसाद वितरण

आज मां गढ़देवी मंदिर की शान में गढ़वा को नया तोहफा मिला है। मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग की सूची में मां गढ़देवी मंदिर काफी नीचे की श्रेणी में था। उन्होंने आज ही बैठक कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है। अब यह मंदिर विभाग की बी श्रेणी में शामिल हो जाएगा। साथ ही मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द बाबा बंशीधर मंदिर कॉरिडोर का निर्माण होगा। यदि वहां के व्यवसाई आदि सभी लोग सहमति दें तो तो शीघ्र ही यह कार्य हो जाएगा।

पर्यटन विभाग की बी श्रेणी में शामिल होगा मां गढ़देवी मंदिर : मंत्री मिथिलेश

उन्होंने कहा कि समाज में कुछ लोग विकास विरोधी भी हैं। विकास कार्य में जितनी भी बढ़ाएं आए वह सब मां गढ़देवी की कृपा से दूर होगी। मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी राजन पांडेय, बिहारी मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल, वार्ड पार्षद बिनोद बघेल, समिति के सुभाष कांस्यकार,  निवर्तमान नप अध्यक्ष पिंकी केशरी, युवा समाजसेवी राकेश पाल आदि ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू ने किया।

मौके पर आयोजित भंडारा में मंत्री श्री ठाकुर उनकी पत्नी चंचल ठाकुर एवं दोनों बेटियों ने लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया।

मौके पर मुख्य रूप से सीओ सफी आलम, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, गढ़देवी मंदिर के पुजारी चिंटू पांडेय, समिति के कृष्णा केशरी, धीरज दुबे, मनोज ठाकुर, रेखा चौबे, वंदना जायसवाल, अनिता दत्त, उपेंद्र ठाकुर, जितेंद्र सिन्हा, आशीष अग्रवाल, दिव्य प्रकश केशरी, संतोष केशरी, अरविंद गुप्ता, पवन जायसवाल, जगजीवन बघेल, मुन्ना मोबाइल, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें