---Advertisement---

मंत्री मिथिलेश पहुंचे अन्नराज डैम, NDRF की टीम को अभियान तेज करने का दिया निर्देश

On: October 5, 2024 1:06 PM
---Advertisement---

गढ़वा। गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर शनिवार को अन्नराज डैम पहुंचे। अन्नराज डैम पर पहुंचकर मंत्री ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

उन्होंने मौके पर मौजूद एनडीआरएफ (NDRF) की टीम से तलाशी अभियान की जानकारी ली। साथ ही मंत्री ने तलाशी अभियान को और तेज करने के निर्देश दिया। इस दौरान मंत्री ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। साथ ही बोट संचालकों को सावधानी बरतने का भी निर्देश दिया।

मंत्री ने डैम में बोटिंग के लिए पहुंचने वाले सभी लोगों से सावधानी बरतने, बगैर लाइफ जैकेट के बोटिंग नहीं करने की अपील की। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व गढ़वा थाना क्षेत्र के चिरौंजिया गांव निवासी पिंटू कुमार अपने दोस्तों के साथ अन्नराज डैम में बोटिंग करने गया था। बोटिंग के दौरान वह अन्नराज डैम में डूब गया। दो दिन बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। एनडीआरएफ़ (NDRF) की टीम डैम में लगातार पिंटू की तलाश कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now