---Advertisement---

गढ़वा: सर्पदंश पीड़ितों के घर पैदल चलकर पहुंचे मंत्री मिथिलेश, परिजनों को दिया चार-चार लाख रुपए का चेक

On: September 26, 2024 12:28 PM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने चिनियां प्रखंड के डोल पंचायत अंतर्गत चपकली गांव के नावानगर टोला में सर्प दंश से मृत तीन बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया।

गुरूवार को मंत्री श्री ठाकुर चिनियां प्रखंड के अति दुर्गम सुदूरवर्ती नावानगर में पैदल चलकर मृतक बच्चों के परिजनों के घर पहुंचे। वहां मंत्री ने परिजनों का हाल-चाल लेते हुए उन्हें सांत्वना दी।

ज्ञात हो कि गत छह सितंबर को नावानगर निवासी बंधु कोरवा के पुत्र पन्ना लाल कोरवा, सूर्यदेव कोरवा की पुत्री बेबी कुमारी एवं श्रवण कोरवा का पुत्र रामलाल कोरवा की सर्पदंश से मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मंत्री श्री ठाकुर ने डीसी शेखर जमुआर को यथाशीघ्र परिजनों को मुआवजा राशि प्रदान करने का निर्देश दिया था। डीसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 दिनों के अंदर पीड़ित परिवार को मुआवजा की राशि प्रदान कर दिया। परिजनों को सांत्वना देते हुए मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि यह बहुत ही बड़ी दुखद घटना है। वे हमेशा पीड़ित परिवारों के साथ हैं। भविष्य में भी उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि इस गांव में तत्काल सभी मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही पीड़ित परिवार को अन्य सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जाएगा।

मौके पर मुख्य रूप से रंका एसडीओ रूद्र प्रताप देव, चिनियां बीडीओ शिवपुजन तिवारी, सीओ सुनेश्वर यादव, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, झामुमो चिनियां प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, मुखिया पति टुनी साव, जिपस बनारसी सिंह, देवीशरण सिंह, फरीद खां, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय, कुंभकरण कोरवा, अंगद सिंह, रामसागर यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now