गढ़वा: गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का सेवा कार्य हमेशा चर्चित रहता है। वे लोगों की हर प्रकार से सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इसी कड़ी में मंत्री श्री ठाकुर ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए बुधवार को सदर अस्पताल में स्वयं रक्तदान कर एक गर्भवती महिला की जान बचायी। उन्होंने गढ़वा प्रखंड के बेलहरा गांव निवासी प्रवेश कुमार की पत्नी मीना देवी के लिए रक्तदान किया।
